लोदीपुर धाम : श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर

लोदीपुर धाम (लोदीपुर मंदिर) बिश्नोई समाज के अष्ट धामों में एक सबसे महत्वपुर्ण धाम (तीर्थ स्थल) है। यह स्थान उतरप्रदेश राज्य के मुरादाबाद जिले में स्थित है।

लोदीपुर में श्री गुरु जम्भेश्वरजी ने खेजड़ी का एक वृक्ष लगाया था, जिसे आज भी देखा जा सकता है । इसी खेजड़ी वृक्ष के पास गुरु जाम्भोजी का एक मन्दिर बना हुआ है । बिश्नोई समाज के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक लोदीपुर धाम  हैं  जो राजस्थान से बाहर उतरप्रदेश राज्य में स्थित है।

लोदीपुर धाम (मंदिर) की स्थिति :

  • गाँव : लोदीपुर
  • तहसील : मुरादाबाद 
  • जिला : मुरादाबाद उतरप्रदेश 

गुरु जम्भेश्वर भ्रमण काल में लोदीपुर पहुंचे थे। मुरादाबाद शहर से लगभग 5 KM दूर  मुरादाबाद - दिल्ली रेलवे लाईन पर स्थित है।

जम्भेश्वर मंदिर लोदीपुर
श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर लोदीपुर

लोदीपुर मेला :

यहां प्रति वर्ष चैत्र की अमावस्या को मेला लगता है । 

2024 में लोदीपुर मेला कब है।

8 अप्रैल 2024 (सोमवार) को मेला लगेगा। चैत्र अमावस्या 8 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर प्रराम्भ होगी और 8 अप्रैल की रात्रि को 11 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी।

 

Previous Post Next Post