समराथल फाउंडेशन ऑनलाइन फॉर्म 2024 | Samrathal Foundation Online Registration

बिश्नोई समाज द्वारा वर्ष 2017 में स्थापित समराथल फाउंडेशन( Samrathal Foundation), बिश्नोई समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा सुविधाएं मुहैया करवा उनका भविष्य संवार रहा हैं। फाउंडेशन के सहयोग से आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र आईआईटी (IIT) व एम्स (AIIMS) तक पहुंचकर करियर को ऊंचाइयां दे रहे हैं। मां अमृता देवी पर्यावरण संस्थान कुड़ी भगतासनी जोधपुर के अंतर्गत समराथल फाउंडेशन (Samrathal Foundation) बिश्नोई समाज के होनहार विद्यार्थियों का चयन करता है जो संसाधनों के अभाव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं।

समराथल फाउंडेशन ने वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान में निवासरत बिश्नोई समाज के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण जरूरतमंद व होनहार विद्यार्थियों को नीट (NEET) की तैयारी हेतु उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थान में निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ध्यान रहें फाउंडेशन ने 12वीं उत्तीर्ण के बाद आईआईटी जेईई के लिए आवेदन आमंत्रित नहीं किए हैं।{alertWarning}
आवेदन हेतु ऑनलाइन लिंक: https://forms.gle/cLYT2SMUWTEpsibL8
ऑफलाइन आवेदन हेतु आवेदन पत्र लिंक (अंग्रेजी में): https://bit.ly/2Vp7tPH
ऑफलाइन आवेदन हेतु आवेदन पत्र लिंक (हिंदी में): https://bit.ly/3filfL0

आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि: 30/05/2024
लिखित परीक्षा तिथि: 02/06/2024
साक्षात्कार तिथि: 02/06/2024
परिणाम तिथि: 02/06/2024

अधिक जानकारी के लिए समरथल फाऊंडेशन की विज्ञप्ति को ध्यान से पढ़े एवं किसी भी जानकारी के लिए फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर फाउंडेशन की सूचना को ही सही मानें।
हेल्पलाइन नंबर: 9244442929, 9950446591, 9421336166, 9529292929, 9414004429, 7340178847, 9610895703

आवेदन NEET चिकित्सा सेवा में प्रवेश हेतु परीक्षा की तैयारी हेतु आमंत्रित किये जा रहे है। कृपया IITJEE के लिए आवेदन नहीं करें। फाउंडेशन कक्षा 12वीं उत्तीर्ण के बाद IIT JEE के लिए आवेदन आमंत्रित नहीं करता है{alertWarning}


{getButton} $text={आम सूचना विद्यार्थी चयन समराथल फाउंडेशन Download PDF} $icon={download} $color={Hex Color}

परीक्षा परिणाम हेतु लिंकः{alertInfo}




Previous Post Next Post