मां अमृता देवी पर्यावरण संस्थान कुड़ी भगतासनी जोधपुर के अंतर्गत समराथल फाउंडेशन (Samrathal Foundation) बिश्नोई समाज के होनहार विद्यार्थियों का चयन करता है जो संसाधनों के अभाव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं।समराथल फाउंडेशन ने वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान में निवासरत बिश्नोई समाज के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण जरूरतमंद व होनहार विद्यार्थियों को नीट (NEET) की तैयारी हेतु उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थान में निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ध्यान रहें फाउंडेशन ने 12वीं उत्तीर्ण के बाद आईआईटी जेईई के लिए आवेदन आमंत्रित नहीं किए हैं। (alert-warning)
- आवेदन हेतु ऑनलाइन लिंक: https://forms.gle/cLYT2SMUWTEpsibL8
- ऑफलाइन आवेदन हेतु आवेदन पत्र लिंक (अंग्रेजी में): https://bit.ly/2Vp7tPH
- ऑफलाइन आवेदन हेतु आवेदन पत्र लिंक (हिंदी में): https://bit.ly/3filfL0
- आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि: 30/05/2024
- लिखित परीक्षा तिथि: 02/06/2024
- साक्षात्कार तिथि: 02/06/2024
- परिणाम तिथि: 02/06/2024
अधिक जानकारी के लिए समरथल फाऊंडेशन की विज्ञप्ति को ध्यान से पढ़े एवं किसी भी जानकारी के लिए फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर फाउंडेशन की सूचना को ही सही मानें। हेल्पलाइन नंबर: 9244442929, 9950446591, 9421336166, 9529292929, 9414004429, 7340178847, 9610895703
आवेदन NEET चिकित्सा सेवा में प्रवेश हेतु परीक्षा की तैयारी हेतु आमंत्रित किये जा रहे है। कृपया IITJEE के लिए आवेदन नहीं करें। फाउंडेशन कक्षा 12वीं उत्तीर्ण के बाद IIT JEE के लिए आवेदन आमंत्रित नहीं करता है। (alert-warning)परीक्षा परिणाम हेतु लिंकः