बिश्नोई समाज की प्रतिभाओं का सम्मान — सांचौर में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।
आज सांचौर स्थित बिश्नोई गुरुद्वारा में प्रबंधन समिति बिश्नोई गुरुद्वारा एवं अमृता देवी शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय बिश्नोई प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह आचार्य भागीरथ दास जी शिक्षा शास्त्री के सान्निध्य में आयोजित हुआ, जिसमें राज्य मंत्री श्री के.के. बिश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पर्व राज्य मंत्री श्री सुखराम बिश्नोई ने की, जबकि अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर श्री ओमप्रकाश बिश्नोई एवं पूर्व डीएसपी श्री भगवाना राम बिश्नोई विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच को सुशोभित किया।
![]() |
सांचौर बिश्नोई समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 |
समारोह में समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित करते हुए राज्य मंत्री श्री के.के. बिश्नोई ने कहा कि भावी पीढ़ी को शिक्षा, संस्कार और समाज सेवा की राह पर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने बिश्नोई समाज की पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि आज की पीढ़ी इन परंपराओं को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा रही है।
![]() |
IAS दिनेश बिश्नोई को सांचौर में बिश्नोई समाज द्वारा सम्मानित किया गया |
इस गौरवपूर्ण अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित सांचौर के गौरव श्री दिनेश बिश्नोई (पुत्र श्री हापूराम जी बेनीवाल हेमागुड़ा) तथा All India CDS 2024 में 110वीं रैंक प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बने श्री दिशांत बिश्नोई (पुत्र श्री गणपतलाल जी भादू, ADJ हेमागुड़ा) सहित कुल 282 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
![]() |
CDS लेफ्टिनेंट दिशांत बिश्नोई को बिश्नोई प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में सम्मानित करते हुए |
सम्मानित होने वालों में 10वीं और 12वीं कक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र, 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएँ, साथ ही सरकारी सेवाओं में चयनित अभ्यर्थी, मेडिकल, JEE, FMGE परीक्षाओं में सफल विद्यार्थी, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा शामिल थे।
![]() |
प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई |
यह प्रतिभा सम्मान समारोह समाज की नवोदित प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन का प्रतीक बना और एक बार फिर बिश्नोई समाज की वैचारिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक समृद्धि को उजागर किया। इस अवसर पर जिला प्रधान जालोर सुरजन राम जी साहू, जिला प्रधान सांचौर पूनमाराम जी सारण, सरपंच भीख ही सारण, सरपंच रामगोपाल जी घायल, सरपंच रामावतार जी मांजू, सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल जी सारण, भागीरथ बिश्नोई ऑक्सफोर्ड, बीरबल जी पुनिया, भामाशाह किशनलाल जी कुराड़ा अहमदाबाद, भेरजी गोदारा अहमदाबाद, मणिलाल माँझु सहित तमाम भामाशाह एवं प्रबंध कमेटी के किशनजी सारण, मंगला राम जी सीबीईओ, भंवर लाल जी सीबीईओ, पीसी लामरोड़ सीबीईओ, श्रीरामजी गोदारा प्राचार्य, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सहित तमाम गणमान्य लोग एवं प्रतिभाओं की गरिमामय उपस्थिति रही।