के.के. विश्नोई (KK Vishnoi) मंत्री, राजस्थान सरकार का जीवन परिचय:
श्री कृष्ण कुमार के.के. विश्नोई राज्य मंत्री राजस्थान सरकार (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, नीति निर्धारण विभाग मंत्री) का जन्म 01 जनवरी 1977 को हुआ। केके बिश्नोई के पिताजी श्री लाधुराम विश्नोई (Ladu Ram Bishnoi) गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक, वसुन्धरा सरकार में संसदीय सचिव, राजस्थान सरकार (राज्य मंत्री) एवं विद्युत विभाग में सीनियर चीफ ऑफिसर रह चुके है तथा माताजी श्रीमती मधु विश्नोई गृहणी है।
![]() |
KK Vishnoi Minister of State, Government of Rajasthan |
केके सांचौर जिले के हेमागुड़ा गांव के रहने वाले है। वर्तमान में निवास जोधपुर के शास्त्री नगर जोधपुर में है। अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिश्नोई ने जोधपुर से प्राप्त की है। केके ने कला संकाय से ग्रेजुशन तक पढ़ाई की है। केके बिश्नोई इनका निक नाम है जबकि इनका पूरा नाम कृष्ण कुमार बिश्नोई (Krishna Kumar Bishnoi) है।
के.के. बिश्नोई का राजनीतिक करियर (K.K. Bishnoi's political career):
वे भारतीय जनता पार्टी दल के राजनेता है। वे पूर्व प्रदेश में बीजेपी संगठन प्रदेश मंत्री रह चुके है। 2023 में केके बिश्नोई ने पहली बार भाजपा की टिकट से गुड़ामालानी क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा एवं जीत भी दर्ज की।वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान से प्रदेश मंत्री होने के साथ-साथ गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल शर्मा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, युवा एवं खेल, कौशल विकास राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के पद को सुशोभित कर रहे है।