समराथल फाउंडेशन ऑनलाइन फॉर्म 2025 | Samrathal Foundation Online Registration

समाज की तरक्की में शिक्षा के महत्व को समझते हुए, बिश्नोई समाज के युवा अधिकारियों द्वारा वर्ष 2017 में समराथल फाउंडेशन( Samrathal Foundation) की स्थापना की गई। बिश्नोई समाज के उदार भामाशाहों के सहयोग से यह फाउंडेशन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनका भविष्य संवार रहा है। यह संस्था उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी है, जो आर्थिक तंगी के कारण बेहतर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। समराथल फाउंडेशन अब तक कई होनहार छात्रों को आईआईटी (IIT) और एम्स (AIIMS) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों तक पहुँचाने में सफल रहा है। माँ अमृता देवी पर्यावरण संस्थान, कुड़ी भगतासनी (जोधपुर) के अंतर्गत यह संस्था चयनित विद्यार्थियों को मार्गदर्शन, संसाधन और अवसर प्रदान करती है, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें।

समराथल फाउंडेशन ने वर्ष 2025-26 के लिए राजस्थान में निवासरत बिश्नोई समाज के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण जरूरतमंद व होनहार विद्यार्थियों को नीट (NEET), आईआईटी जेईई (IIT JEE) की तैयारी हेतु उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थानों में निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ध्यान रहें - IIT JEE के लिए फाउंडेशन केवल कोचिंग फीस में एक सीमा तक रियायत ही करेगी एवं फाउंडेशन कोई खर्च वहन नहीं करेगी।{alertWarning}

  • सरकारी सेवकों के पुत्र/पुत्री, वर्ष 2025 में जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा को छोड़कर शेष का 80% से कम अंक प्राप्त विद्यार्थी एवं आर्थिक रूप से सक्षम विद्यार्थी आवेदन नहीं करें।
  • NEET 2026 में आवेदन की संभावित आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश है कि जिन विद्यार्थियों की जन्म तिथि 31-12-2009 या पूर्व है, वे ही आवेदन करें। 31-12-2009 के बाद जन्म तिथि वाले विद्यार्थी आवेदन हेतु अर्हीत नहीं हैं।
विवरण लिंक / समय / स्थान
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक यहाँ आवेदन करें
ऑफलाइन आवेदन पत्र (अंग्रेज़ी में) Download
ऑफलाइन आवेदन पत्र (हिंदी में) Download
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 🗓 29 मई 2025, ⏰ 12:00 AM
आवेदनों की छंटनी 🗓 30 मई 2025
लिखित परीक्षा (चयनित विद्यार्थियों हेतु) 🗓 31 मई 2025, ⏰ 08:00 AM
साक्षात्कार (चयनित विद्यार्थियों हेतु) 🗓 31 मई 2025, ⏰ 08:00 AM
परिणाम की घोषणा 🗓 03 जून 2025
परीक्षा स्थल 📍 पुस्तकालय भवन, अमृता देवी बिश्नोई पर्यावरण संस्थान, सेक्टर 2, कूड़ी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर
मेरिट निर्धारण मानदंड 🔹 प्रवेश परीक्षा: 100 अंक (60%)
🔹 आवेदन पत्र भाग 'ख' का प्रतिशत (30%)
🔹 स्वतंत्र साक्षात्कार बोर्ड (10%)
पाठ्यक्रम कक्षा 11वीं व 12वीं के जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान
✅ विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा की तैयारी के लिए उपलब्ध पाठ्य पुस्तकों का ही अध्ययन करें।

साक्षात्कार के दिन निम्न दस्तावेज मूल व एक फोटोकॉपी सहित लावें: आधार कार्ड

  • अंकतालिका (मूल या डाउनलोड प्रति)
  • दो नवीन रंगीन फोटो
  • EWS/निःशक्तजन/BPL प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी अनिवार्यतः सुबह 8 बजे तक पहुंचें। एक अभिभावक साथ में आएं। यदि कोई अभिभावक एवं विद्यार्थी परीक्षा के पूर्व संध्या को जोधपुर पहुंचते हैं तो रात्रि विश्राम AIIMS के सामने धर्मशाला मेंकर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए समरथल फाऊंडेशन की विज्ञप्ति को ध्यान से पढ़े एवं किसी भी जानकारी के लिए फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर फाउंडेशन की सूचना को ही सही मानें।
हेल्पलाइन नंबर: 9244442929, 9950446591, 9421336166, 9529292929, 9414004429, 7340178847, 9610895703

कक्षा 10वीं के लिए परिणाम बाद पृथक से आवेदन किए जाएंगे, अतः ऐसे विद्यार्थी अभी आवेदन नहीं करें।{alertWarning}

 

{getButton} $text={आम सूचना विद्यार्थी चयन समराथल फाउंडेशन Download PDF} $icon={download} $color={Hex Color}

परीक्षा परिणाम हेतु लिंकः{alertInfo}






Previous Post Next Post

Advertisement

Advertisement